NEWSPR DESK- छपरा के गरखा में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सीएस की छापेमारी,दो सेंटर को किया गया सील अन्य आधा दर्जन बन्द करके भागे सभी पर होगी करवाई,
गड़खा प्रखण्ड के स्थानीय स्वास्थ बिभाग के द्वरा अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड पर बुधवार की सुबह छापेमारी सारण सिविल सर्जन सागर दुलाल एवं पीएचसी प्रभारी सर्वजीत कुमार ,मैनेजर अरुण कुमार के नेतृत्व में गड़खा में अवैध रूप से चला रहे आधे दर्जन अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी की गई,जिसको देख सभी अल्ट्रासाउंड कर्मी उक्त अपने अपने दुकानें से फ़रार हो गए,
वही अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड एवं किलिनिक चला रहे निजी किलिनिक अथवा अल्ट्रासाउंड जांच घर जैसे महकमे में अफरा तफरी मच गई है,
आपको बता दे कि आज सिविल सर्जन के निर्देश पर अवैध रूप से चल रहे हैं दो अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया गया है, जिसमे अनुभव अल्ट्रासाउंड ,जनता अल्ट्रासाउंड, शामिल है बाकी अमन अल्ट्रासाउंड, दुर्गा अल्ट्रासाउंड, ओर भवानी अल्ट्रासाउंड को सीएस ने सभी को चिन्हित कर करवाई करने की बात कही है।