NEWSPR डेस्क। बड़ी ख़बर पश्चिम चंपारण के बगहा से है। जहां वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के जंगल, नदी नालों से अवैध रूप से बालु खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने जप्त किया है। जबकि चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर आगे की करवाई मे जुटी है। मामला नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया हरदिया चांती कि बताई जा रही है।
बता दें कि शनिवार देर रात बगहा एसपी किरण कुमार जाधव के निर्देश पर नौरंगिया थाना पुलिस ने अवैध रूप से बालु लदा ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त किया है। खनन माफिया अवैध रूप से खनन कर बिना कोई परमिट के सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। इसी कड़ी में नौरंगिया थाना पुलिस ने हरदिया चांति से जप्त कर लिया है। पुलिस की इस करवाई से बालु माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के सेंसिटिव जोन और नदी, नालों, नहरों से बालु खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। बावजूद उसके खनन माफिया इस अवैध खनन कारोबार से बाज़ नही आ रहे। अवैध बालू खनन कर माफिया सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों तक पहुंचा रहे हैं। इस काले कारोबार में स्थानीय पुलिस की भी कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बगहा से नूरलैन अंसारी की रिपोर्ट