सशस्त्र सीमा बल 29वी वाहिनी गया के कमांडेंट श्री एच.के गुप्ता तथा जिला प्रशासन निर्देशानुसार इ कंपनी बीबीपेसरा,फॉरेस्ट विभाग,राजस्व विभाग,नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, उत्पाद विभाग, बाराचट्टी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में । जिले के बाराचट्टी प्रखंड मे अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में बीते 3 दिनों से बाराचट्टी प्रखंड के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित इलका नारे, फल्गुनिया, बुमेर, गूलरवेद के जगली क्षेत्र मे मादक पदार्थ अफीम की लगभग 60 एकड़ मे लगे वन भूमि तथा रैती भूमि मे अफीम की फसल को एसएसबी, बाराचट्टी पुलिस,वन विभाग, राजस्व विभाग, नारकोटिक्स व एक्साईज विभाग के द्वारा संयुक्त कारवाई कर नष्ट किया गया।
एसएसबी 29 वीं वाहिनी इ कम्पनी बीबीपेसरा के पदाधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में , बीते 3 दिनों के अंदर करीब 60 एकड़ मे लगे अफीम की फसल को एसएसबी के जवानों की सुरक्षा मे विभिन्न विभागों के सहयोग से विनष्टीकरण किया गया। और सशस्त्र सीमा बल नक्सल विरोधी अभियान, के साथ-साथ मादक पदार्थ, भारतीय जाली मुद्रा (FICN) तथा अन्य असामाजिक गतिविधि को रोक थाम करने के लिए भी सशस्त्र सीमा बल का अहम भूमिका रही हैl बीते कल 36500 भारतीय जाली मुद्रा का साथ एक तस्कर को मोहनपुर थाना क्षेत्र में पकड़ने मैं कामयाबी हासिल किया हैl