NEWSPR डेस्क। बड़ी ख़बर बगहा से है जहां झोपड़ी नुमा घर में आग लगने से अफ़रा तफ़री मच गई है आग लगने से एक घर पूरी तरह जल गया है जबकि दूसरे घर में भी आंशिक नुकसान पहुंचा है घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को बंधक बनाकर NH 727 बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क जाम कर दिया है ।
दरअसल वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन विभाग की टीम गांव के एक घर में अवैध लकड़ी रखने की सूचना पर रेड करने गई थी तभी अचानक आग लग गई और भगदड़ मच गई । घटना से नाराज़ होकर ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को बंधक बना लिया इतना ही नहीं आक्रोशित भीड़ ने NH 727 गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क को घंटो जाम कर हंगामा किया । हालांकि आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी औऱ अग्निशमन टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है।
घटना नौरंगिया थाना क्षेत्र के मदनपुर अगरना टोला की है जहां मीरा देवी औऱ अंगिरा देवी के घर जले हैं अग्नि पीड़ितों ने मदनपुर वन विभाग की टीम पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग किया है वहीं जंगल की ज़मीन पर अतिक्रमण कर घर बनाने के साथ साथ अवैध पातन कर बेशकीमती लकड़ियां रखने को लेकर रेड करने के दौरान अचानक आग लगने के बाद वन विभाग की टीम को बंधक बनाये जाने के साथ उन्हें आक्रोशित ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। सूचना के बाद सीओ बगहा 2 मौक़े पर क़रीब 2 घंटे बाद पहुंचे औऱ घटना की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
आपको बता दें कि वाल्मीकि टाईगर रिज़र्व की ज़मीन पर अतिक्रमण औऱ जंगल से पेड़ पौधों की कटाई को लेकर लगातार वन विभाग की ओर से रेड औऱ कार्रवाई ज़ारी है जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में नाराज़गी है । ऐसे में रेड के दौरान आग कैसे लगी यह तो जांच का विषय है लेकिन इस तरह भीड़ का वन विभाग की टीम से नोंक झोंक औऱ उन्हें बंधक बनाकर मुख्य सड़क जाम करना कितना जायज है इसके लिए जिम्मेवार कौन है इसका तो जांच और कार्रवाई में ही खुलासा हो सकेगा।
बगहा संवाददाता नूरलाइन अंसारी की रिपोर्ट।