अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल होनेवाले छोवा के भंडारण के विरुद्ध उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, एक दुकान सील

PR Desk
By PR Desk

सुजीत सिन्हा

शेखपुराः जिले में अवैध शराब के निर्माण हेतु छोवा भंडारण की मिल रही शिकायत के विरुद्ध उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जिला में छापेमारी शुरू की गई है। ज्ञात हो कि अवैध शराब निर्माण की खबर के बाद इसके उपयोग में लाये जाने वाले छोवा की बिक्री धड़ल्ले से बाजारों में किये जाने की शिकायत के बाद अभियान चलाकर चिह्नित दुकानों में छापामारी की जा रही है।

उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि अभियान के तहत उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार के साथ शहर के दल्लू मोड़, चांदनी चौक, गोल्डन चौक, महादेवनगर और अरियरी प्रखण्ड के हुसैनाबाद बाजार में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दल्लू चौक स्थित एक दुकान से एक हजार टीना छोवा बरामद किया गया। जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया और छोवा के सैंपल को जांच के लिये उत्पाद रसायन परीक्षक, पटना को भेजा जा रहा है।

अभी पूरी कार्रवाई बाकी

जबकि गोल्डन चौक स्थित एक दुकान में भी 179 टीना छोवा बरामद किया गया। उस दुकान से निकले छोवा के सैम्पल को भी जांच हेतु पटना भेजा जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी बाकी जगहों पर छापेमारी की जानी है। सैम्पल का जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article