NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी प्रणव कुमार के आदेश पर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम ने अवैध रूप से चल रहे दवा दुकान और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापेमारी की गई। इसी दौरान कई दुकाने बंद भी दिखी।
बता दें कि जिला प्रशासन की कार्रवाई काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा धनुका टोला नीम चौक और साथ ही अन्य कई जगहों पर की गई। इस ताबड़तोड़ छापेमारी के साथ ही कई दुकानों के लाइसेंस और दवा की भी जांच की गई। इस छापेमारी के दौरान अपर समाहर्ता पूर्वी, काज़िमहमदपुर थानाध्यक्ष, ड्रग इंस्पेक्टर सहित अन्य मौजूद रहे।
वहीं अपर समाहर्ता पूर्वी ने बताया कि यह रोज का जांच है। हालांकि इस जांच के दौरान सब सामान्य पाया गया है। उन्होंने कहा कि यह ड्रग इंस्पेक्टर का शेड्यूल जांच है जो हर सप्ताह होता है। इसमें अब तक कुछ भी गड़बड़ी मिलने की खबर नहीं है।
मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट