अवैध सैंड स्टोन ले जा रही ट्रक पकड़ाई तो पुलिस स्टेशन ले जाने तीन गार्ड निगरानी के लिए बैठे, ड्राइवर बोला- मैं तो मरूंगा..तुम भी नहीं बचोगे, ट्रक को पुलिया से कुदाया, होमगार्ड जवान की मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खनिज विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से सैंड स्टोन के ब्लॉक ले जा रही ट्रक को पकड़ा। जिसके बाद उसकी निगरानी के लिए ट्रक में ड्राइवर के साथ तीन होमगार्ज जवान को बैठाया गया। जिसके बाद आधा रास्ता तय करने के बाद ड्राइवर ने खैफनाक काम कर दिया। उसने खनिज विभाग की गाड़ी को पहले तो टक्कर मारा। जिसके बाद जब होम गार्ड के जवानों ने उसे मना किया तो बोला- मैं खुद तो मरूंगा, तुमलोग भी जिंदा नहीं बचोगे। वहीं कुछ दूर आगे जाने पर ड्राइवर खुद कूद गया और ट्रक को पुलिया के नीचे गिरा दिया।

इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई। वहीं बाकी घायल हो गए। बताया जा रहा कि शहीद जवान की 8 तारीख को शादी होने वाली थी। उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। घटना करौली के हिंडौन सिटी की है। ट्रक ड्राइवर ने रास्ते में क्यारदा के पास कार शोरूम के सामने आगे चल रही खनिज विभाग की जीप को तेज स्पीड में साइड से टक्कर मारी।

हालांकि इस दौरान जीप सवार बाल-बाल बचे। घटना की सूचना पर नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची। वहां थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि ट्रक की केबिन के नीचे दबने से होमगार्ड जवान नेमाराम (22) पुत्र सागरा राम निवासी खुडानी (बाड़मेर) की मौके पर मौत हो गई। वहीं गार्ड हिंगलाज (26) पुत्र भल्लू राम मेघवाल निवासी सोलंकिया (बाड़मेर) और खेताराम (30) पुत्र राखाराम निवासी हरसानी (बाड़मेर) गंभीर रूप से घायल हो गए। जवान की मौत के बाद घर में मातम पसर गया।

Share This Article