NEWSPR DESK- गया: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा हाल के दिनों में दिए गए भूमिहार समाज के बयान पर घमासान मचा हुआ है. कोई उनकी बातों को सही कह रहा है, तो कोई उनकी बातों को भूमिहार समाज के ऊपर गलत बयानबाजी की बात कह रहा है. इसे लेकर गया में भी घमासान मचा हुआ है. अब गया में मंत्री अशोक चौधरी के बयान को लेकर भूमिहार समाज दोफाड़ हो गया है. गया जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए भूमिहार समाज के लोगों ने अपनी बातों को रखा.
वही गया जिले के अतरी विधानसभा के मोहड़ा प्रखंड के केशवपुर गांव निवासी सुबोध सिंह ने कहा कि जहानाबाद लोकसभा के प्रत्याशी को जीताने के लिए मंत्री अशोक चौधरी ने जीतोड़ मेहनत की. वे हर समाज के लोगों के बीच गए और प्रत्याशी को जिताने की अपील की. उन्होंने दिन-रात मेहनत की. भूखे रहकर क्षेत्र में जनसंपर्क किया. फिर भी हम लोग अचंभित हैं कि हमारे समाज के लोग उनका विरोध कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के समय जदयू के प्रत्याशी को जितना वोट, आया वह अशोक चौधरी की ही देन है. हमलोगों ने स्वयं उनके साथ जनसंपर्क अभियान किया था, लेकिन कुछ लोग जो जदयू से टिकट चाहते थे, उन्हें टिकट नहीं मिला, तो उन्होंने चुनाव के समय साथ नहीं दिया और अब अशोक चौधरी की बातों का गलत मतलब निकाल रहे हैं. अशोक चौधरी ने एक व्यक्ति विशेष के बारे में बात कही थी, ना कि उन्होंने भूमिहार समाज के ऊपर कोई आरोप-प्रत्यारोप लगाए है. उनकी बातों का गलत मतलब निकाला जा रहा है.
इस संबंध में जहानाबाद जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के लारी गांव निवासी प्रेम कुमार झुलन ने कहा कि अशोक चौधरी ने कुछ भी गलत बयान नहीं दिया है, अगर प्रत्याशी गलत था, तो जो लोग अब बयानबाजी कर रहे है उन्हें उसी समय विरोध करना चाहिए था. अशोक चौधरी ने कहा कि जो बोया है, वह कटेगा, इसका कहीं से भी कोई गलत मतलब नहीं है. उन्होंने कुछ लोग के बारे में यह बात कही थी, ना कि पूरे भूमिहार समाज के बारे में बात कही है, लेकिन कुछ लोग जदयू से टिकट चाहते थे, टिकट नहीं मिला तो अपने आप को अलग कर लिये. आखिर जगदीश शर्मा क्या चाहते हैं ? अगर उन्हें टिकट मिला होता तो सब कुछ सही था. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी हमेशा भूमिहार समाज के भले की बात करते हैं, लेकिन कुछ लोग उनकी बातों का गलत मतलब निकाल रहे है.