अश्लील नृत्य कार्यक्रम को लेकर जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक का बड़ा बयान, करवाई होगी

Patna Desk

NEWSPR DESK- औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान में जिलास्तरीय उद्योग मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात मंच पर प्रस्तुत अश्लील नृत्य कार्यक्रम को लेकर जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक सत्येंद्र चौधरी ने कहा कि ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी

जरूरत पड़ी तो उस पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।महा प्रबंधक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के द्वारा शुक्रवार की शाम 5 बजे होने के बाद इस आयोजन में शामिल सभी अधिकारी मंत्री महोदय के साथ समीक्षा बैठक में चले गए।चुकी विभाग के द्वारा तीन दिनों तक चलने वाले उद्योग मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति प्राप्त थी और उसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 80 हजार रुपए निर्गत किए गए थे।

उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू था।बैठक में ही सूचना मिली कि कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा है।सूचना मिलते ही उद्योग विस्तार पदाधिकारी वहां गए और नृत्य कार्यक्रम को बंद कराया।जब इसकी जांच की गई तो इसमें ऑर्गेनाइजर की गलती पाई गई।

ऑर्गनाइजर ने आज यानी शनिवार को लिखित रूप में इसके लिए क्षमा मांगी और उसने बताया कि उक्त नृत्य कार्यक्रम में मौजूद उद्यमियों एवं दर्शकों के दबाव में प्रस्तुत किया गया।महा प्रबंधक ने बताया कि चुकी उक्त नृत्य से कार्यक्रम की गरिमा को न सिर्फ ठेस पहुंची है बल्कि जो बदनामी हुई है उसके लिए ऑर्गेनाइजर के साथ साथ इस मामले में शामिल लोगों पर कारवाई की जाएगी। बाइट सत्येंद्र चौधरी महाप्रबंधक उद्योग विभाग

Share This Article