NEWSPR DESK- देश में अब पांचवे चरण का चुनाव होना है, बता दे की इसको लेकर अब तमाम दलों ने अपना पूरा जोर लगा दिया। इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच खूब बयानबाजी भी हो रही है। पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महंगाई और बेरोजगारी को बीजेपी के मां-बाप बताया तो बीजेपी ने तेजस्वी से पूछ दिया है कि उनके मां-बाप कौन हैं?
तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि महंगाई बीजेपी की मां है और बेरोजगारी बाप है, इसपर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने हमला बोला है। अश्विनी चौबे ने कहा है कि अगर बीजेपी के मां-बाप महंगाई और बेरोजगारी हैं तो उनके मां-बाप कौन हैं। चुनावी पोस्टर में अपने मां-बाप का नाम क्यों नहीं दे रहे हैं, इसलिए कि उनके मां-बाप ने बिहार में जंगलराज लाने का काम किया था।