भागलपुर असंगठित क्षेत्र में कामगार महिलाओं के लिए अवसर की सुलभता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हटिया रोड तिलकामांझी नासवी कार्यालय में नासवी के द्वारा महिला वेंडर के द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार साह के द्वारा महिलाओ के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम PM स्व निधि के बारे मे बिस्तृत रूप से जानकारी दी । टाउन वेंडिंग कमिटी के सदस्य ललिता देवी ने संबोधित करते हुए महिला को अपने पाव पर खरे होने का आह्वान किया । नासवी के नगर प्रबंधक राजीव कुमार ने निमन्न बाते काही भारत मे लगभग 3.6 मिलियन स्ट्रीट वेंडर है जिसमे महिला वेंडर की भागीदारी लगभग 25% है इनको कार्य करने के दौरान कार्य क्षेत्र मे कई तरह की परेशानियों का शामना करना परता है जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं होता है ये किसी प्रकार अपना रोजगार कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करती है नासवी इनके लिए कई तरह के कार्यक्रम कर इनके आवाज को सरकार तक पहुचाने का कार्य करती रही है इसलिए नगर निगम से हम महिला वेंडर के लिए निमन्न सुबिधाए नगर निगम के द्वारा किया जाना चाहिए
1. कार्यस्थल पर सुरक्षा की वयवस्था
2. महिलाओ के लिए चिन्हित वेंडिंग स्थल
3. कार्यस्थल पर शौचालय की वयवस्था
4. कार्यस्थल पर बच्चे के लिए पालना घर
5. सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़ाव
6. पेंशन की वयवस्था
7. वेंडिंग सर्टिफिकेट का सम्मान किया जाए
8. वेंडर से चालान नही काटा जाए
9. कार्यस्थल पर बिजली की व्यवस्था
10. कार्यस्थल पर पानी की व्यवस्था
कार्यक्रम मे महिला सदस्यों ने भाग लिया जिंनका नाम निमन्न है रंभा देवी, रूणा देवी, रुचि देवी, उमा देवी इन सभी राज्य स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ के सदस्य ने भाग लिया टाउन वेंडिंग कमिटी से ललिता देवी, पुतुल देवी, रानी देवी एवं अन्य महिला फुटपाथ दुकानदारों ने भाग लिया ।