असंवैधानिक टैक्स वसूली सहित अन्य सवालों को लेकर सामूहिक सांकेतिक उपवास सह धरना का किया आयोजन।

Patna Desk

 

बिहार के महत्वपूर्ण जिलों में शुमार मुंगेर जिला कभी बिहार के सबसे समृद्धशाली जिला में शुमार था लेकिन सरकार की संवेदनहीनता, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की अकर्मण्यता और प्रशासनिक उदासीनता के कारण मुंगेर जिला का विकास लगभग ठहर सा गया है, लूट की भूख इतनी प्रबल हो गई है की निर्वाचित जनप्रतिनिधि कुर्सी संभालते ही मतान्ध होकर लूट-खसोट करना ही अपना कार्य समझते हैं। जिसका स्पष्ट उदाहरण नगर निगम मुंगेर है ।

जहां बोर्ड के गठन होते ही कई असंवैधानिक फैसले और घोटाले की बू आने लगी, जिसे लेकर 3 मई 2023 को सर्वदलीय संघर्ष समिति की एक शिष्ट मण्डल श्रीमान् प्रमंडलीय आयुक्त से मिल एक ज्ञापन सौपा था जिसके उपरांत श्रीमान् आयुक्त ने इस मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र टिम गठन करने का आश्वासन दिये थे लेकिन एक पखवारे बीत जाने के बाबजूद किसी कारवाई की जानकारी संघर्ष समिति को नहीं है। जिससे आहात सर्वदलीय संघर्ष समिति आज दिनांक 18 मार्च 2023 को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर सांकेतिक सामूहिक उपवास के माध्यम से मांग करती है की नगर निगम में व्याप्त एस्टीमेट घोटाले एवं नगर निगम द्वारा 62.50% की बेतहाशा कर वृद्धि को वापस ले असंवैधानिक रूप से 10% की कर वृद्धि सहित अन्य मांगों को ले जल्द से जल्द जांच किया जाय ।

Share This Article