असम के आलमगंज में तैनात बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से हुई मौत, बिहार के इस जिले में था निवास, सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

PR Desk
By PR Desk


बबलू उपाध्याय
बक्सर : जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के लोग उस वक्त गमगीन हो गए जब गांव के मिट्टी के लाल बीएसएफ सेना के जवान का पार्थिव शरीर गांव की धरती पर पहुंचा। दरअसल जवान बीएसएफ में कार्यरत थे तथा ड्यूटी के दौरान ही हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। शव बक्सर पहुंचने पर चरित्रवन श्मशान घाट मोक्ष धाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।


असम में थे कार्यरत
शहीद के परिजन भाजपा नेता सतेन्द्र कुँवर ने बताया कि ददन कुंवर (50 वर्ष) गुवाहाटी से 250 किलोमीटर दूर आलमगंज में कार्यरत थे ।26 जुलाई की संध्या उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई । मृत जवान के शव को लेकर बक्सर जिले के डुमरी गांव पहुंचे बीएसएफ के मेजर एवं जवान ने बताया कि दिवंगत बीएसएफ जवान अपने पीछे पत्नी तथा दो बच्चों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है. पुत्र आनंद कुमार की उम्र 20 वर्ष है और पुत्री मधु कुमारी की उम्र 18 वर्ष है. शव आने की सूचना मिलते ही भाजपा नेता सत्येंद्र कुंवर पहुंचे और शव को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. बाद में दिवंगत सैनिक का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ बक्सर के चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर किया गया. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Share This Article