असाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी आज, चतुर्मास का प्रारंभ, आज के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में जाते हैं, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त

Patna Desk

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। आज 20 जुलाई 2021 और दिन मंगलवार है। आज देवशयनी एकादशी है, जिसे हरिशयनी एकादशी भी कहते हैं। आज के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं, जिससे मांगलिक कार्य चार माह के लिए बंद हो जाते हैं। इन चार माह को चातुर्मास कहा जाता है, जो आज से शुरु हो रहा है। आज शाम 07:35 तक शुक्ल योग है। आज रवि योग भी बना हुआ है। आज मंगलवार के दिन आपको हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए। आज के पंचांग में राहुकाल, शुभ मुहूर्त, दिशाशूल के अलावा सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

सूर्य और चंद्रमा का समय-

सूर्योदय – 5:40 AM
सूर्यास्त – 7:14 PM
चन्द्रोदय – Jul 20 3:42 PM
चन्द्रास्त – Jul 21 2:23 AM

आज के शुभ मुहूर्त-

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 55 मिनट तक।
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से 03 बजकर 39 मिनट तक।
निशीथ काल- मध्‍यरात्रि 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक।
गोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 05 मिनट से 07 बजकर 29 मिनट तक।
अमृत काल- सुबह 10 बजकर 58 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक।
रवि योग- सुबह 05 बजकर 36 मिनट से शाम 08 बजकर 33 मिनट तक।

आज के अशुभ मुहूर्त-

राहुकाल- दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक।
यमगंड- सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक।
गुलिक काल- दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल।
दुर्मुहूर्त काल- सुबह 08 बजकर 20 मिनट से 09 बजकर 15 मिनट तक इसके बाद मध्य रात्रि 11 बजकर 26 मिनट से 12 बजकर 07 मिनट तक।
भद्राकाल- सुबह 08 बजकर 40 मिनट से शाम 07 बजकर 17 मिनट तक।

Share This Article