असामाजिक तत्वों ने बोरिंग के पाइप में लगा दी आग, 200 घरों पर गहराया पानी का संकट, गुस्से में ग्रामीण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के करहरिया पंचायत के वार्ड संख्या 3 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कराए गए जल नल योजना की बोरिंग में असामाजिक तत्वों ने पुआल में मोबिल डालकर आग लगा दिया। जिससे बोरिंग में लगा पाइप जलकर राख हो गया व जलापूर्ति ठप पड़ गया है। वार्ड में पानी का संकट गहरा गया है।

वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वार्ड प्रतिनिधि प्रमोद कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना तीन चार बार हो चुकी है, लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। अगर प्रशासन के द्वारा पहले ही ठोस कदम उठाया जाता तो इस तरह का घटना नहीं होती।

वहीं संबंधित विभाग को लिखित आवेदन दे दिया गया है। ग्राम पंचायत के सरपंच महेंद्र शर्मा ने भी स्थल जांच की और बताया कि शुक्रवार की देर रात करीबन 10:00 बजे असामाजिक तत्वों के द्वारा बोरिंग में आग लगा दी। जिससे 200 सौ घरों में पानी का संकट गहराया है। इसी बोरिंग से सभी घरों में पानी जाता था जिससे ग्रामीणों पानी पीने में काफी कठिनाई हो रही है। जिससे हम वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दिए हैं। जल्द से जल्द अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article