NEWSPR DESK- सीरिया के उत्तरी शहर में एक अस्पताल में मिसाइल हमलों में 2 चिकित्साकर्मी सहित 13 लोग मारे गए ईस शहर पर तुर्की समर्थित लड़ाकों का कब्जा हैं आपको बता दें कि अधिकारी कार्यकर्ताओं और सहायता समूह ने यह जानकारी दी है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमले के पीछे किसका हाथ है पर यह हमले उन स्थानों पर किए गए हैं जहां सरकारी सैनिक और कुदा लड़ाके तैनात हैं.
वही तुर्की के गवर्नर का कहना है कि शनिवार को हुए हमले में 13 असैन्य नागरिक मारे गए हैं और 27 लोग घायल हो गए गवर्नर ने यह भी कहा कि कार्यालय हमले के लिए सीरियन कुड़दैशी समूह का हाथ है.
समूह ने अस्पताल पर हमले की घटना की जांच की मांग की है तुर्की के बताए प्रांत में हमले के लिए कड़देसी समूह को जिम्मेदार ठहराया है वहीं प्रतिनिधि सीनियर डेमोक्रेटिक फोर्साज के प्रमुख मजलूम आबादी में हमले मैं अपने बालों का हाथ होने से इनकार किया.