अस्पताल की लापरवाही, ऑपरेशन करने के बाद 25 वर्षीय युवक की गई जान, परिजनों ने लगाया आरोप

Patna Desk

NEWSPR DESK- औरंगाबाद। रविवार की शाम शहर के बाईपास समीप स्थित मगध सर्जिकल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में पाइल्स के ऑपरेशन के बाद एक 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।युवक की पहचान बड़ेम ओपी के माधे गांव निवासी कृष्णा सिंह के पुत्र निलेश उर्फ सोनू सिंह के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि निलेश पाइल्स के दर्द से बेचैन था और कई दिनों से उसे लगातार ब्लीडिंग हो रही थी।परिजनों के द्वारा उसे शहर के बाईपास समीप स्थित मगध सर्जिकल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में शनिवार को भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि इस ट्रामा सेंटर के संचालक सह सर्जन मनीष कुमार के द्वारा निलेश के पाइल्स का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद सब कुछ सामान्य था।

लेकिन रविवार की शाम निलेश को शौच की तलब हुई तो वह ट्रामा सेंटर के स्वास्थ्यकर्मियों के निर्देशानुसार शौच करने गया। परंतु उसी दौरान ब्लीडिंग होने लगी और वह वही गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे पुनः चिकित्सक के द्वारा इलाज किया गया परंतु स्थिति काफी गंभीर होते गई और उसकी मौत हो गई।

निलेश की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा शर्म पर आ गया और भी आक्रोशित होकर ट्रामा सेंटर में तोड़फोड़ शुरू कर दी जिसको देखते हुए चिकित्सक एवं वहां के सभी स्वास्थ्य कर्मी हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते हैं नगर थाना अध्यक्ष सतीश बिहारी शरण दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की।

निलेश की मौत के बाद सदर अस्पताल परिसर परिजनों के चीत्कार से गूंज उठा और उनके द्वारा चिकित्सक की लापरवाही बताते हुए उनके अविलंब गिरफ्तारी और इस अस्पताल को सील करने की मांग की।

इधर इस मामले में डॉ मनीष ने बताया कि शनिवार को युवक का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ और उसकी हालत बिल्कुल सामान्य थी। परिजन भी पूरी तरह से संतुष्ट थे। लेकिन शनिवार को अचानक मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौत का कोई दूसरा कारण भी हो सकता है। ऐसे में परिजनों के द्वारा जो भी आरोप लगाया जा रहे हैं। वह बिल्कुल बेबुनियाद और निराधार है। ऑपरेशन में कहीं से कोई लापरवाही नहीं बरती गई।

Share This Article