अस्पताल परिसर में इंडियन ऑयल द्वारा लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट, अब लोगो को नहीं होंगी समस्या।

Patna Desk

औरंगाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों को रेफर नही होना पड़ेगा क्योंकि आज इस अस्पताल परिसर में इंडियन ऑयल द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है और उसका उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ समीद अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास रंजन ने संयुक्त रूप से की।बताया गया कि केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की ही व्यवस्था थी।लेकिन कभी कभी समाप्त होने के बाद काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।

लेकिन ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से 24 घंटे निर्बाध ऑक्सीजन मिलेगी और मरीज यहां से रेफर नही होंगे।उन्होंने कहा कि देव में छठ पूजा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है जिसमें ऑक्सीजन की काफी दिक्कतें होती थी लेकिन अब श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी .

Share This Article