NEWSPR DESK- बिहार में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की दवा करने वाले स्वास्थ्य विभाग का भजपा के विधायक ने खोली पोल।स्वस्थ्य व्यवस्था की लचर व्यवस्था के कारण भड़के हरसिद्धि विधायक।स्वास्थ्य मेला का बिना उद्घटन के ही बैरंग वापस लौटे हरसिद्धि अस्पताल परिसर स्वास्थ्य मेला के उद्घटन के लिए टेंट पंडाल व फीता बंधा ही रह गया।
स्वास्थ्य मेला में ग्रामीणों के नही पहुचने पर भड़के विधायक।हरसिद्धि पीएचसी का मामला।विधायक के विना मेला उद्घटन के वापस लौटने पर क्षेत्र में चर्चा जोड़ो पर ।लोग यह कहते नही थक रहे कि जिस सरकार में जिस पार्टी के विधायक है उसी पार्टी के उक्त विभाग के मंत्री है उसके बाद भी स्वस्थ्य विभाग का हाल बेहाल ।तो आम आदमी का क्या हाल होगा।
मोतिहारी हरसिद्धि प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन हरसिद्धि के भजपा विधायक कृष्ण नंदन पासवान के द्वारा किया जाना था, उक्त स्थान पर पहुंचने के पश्चात विधायक ने पाया कि उचित प्रचार प्रसार ना होने के कारण लोगों तक इसकी जानकारी नहीं पहुंच पाई है, जिस कारण आमजन स्वास्थ्य मेले में नहीं पहुंचे थे, इक्के दुक्के कर्मचारी उपस्थित थे।
सरकार स्वास्थ्य मेले पर दो लाख से अधिक रुपए खर्च कर रही है ताकि गरीब मजदूरों को समुचित स्वास्थ्य उपचार का लाभ मिल सके, लेकिन यहाँ ठीक ढंग से प्रचार प्रसार ना होने तथा यहाँ के कुछ लापरवाह कर्मियों के कारण इसका लाभ हरसिद्धि के आम गरीबों तक नहीं पहुंच पाता।
लोगों की सहभागिता ना होने के कारण हरसिद्धि के लोकप्रिय विधायक कृष्ण नंदन पासवान जी ने उद्घाटन करने से मना कर दिया तथा मौके पर ही सीएस से बात कर ऐसे लापरवाह निकम्मे कर्मियों पर तुरंत कार्यवाही करने तथा इस स्वास्थ्य मेले के लिए फिर से तिथि तय कर ठीक ढंग से प्रचार प्रसार कर आयोजन करने का निर्देश दिया ताकि इसका लाभ आम लोगों तक पहुंच पाए।