अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीज ने कर ली आत्महत्या, फंदे से झूलती मिली लाश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के मधेपुरा से है। जहां जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में सुपौल के थुमहा निवासी एक मरीज ने गले में गमछा बांधकर सुसाइड कर लिया। वहींघटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गई। बता दें कि मृतक कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान था। पत्नी का कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।

मृतक की पहचान सुपौल जिले के थुमहा निवासी मुन्ना चौधरी (41) के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी उसने दिल्ली में एक बार आत्महत्या का प्रयास किया था। शनिवार की रात को ही वह अपने परिजनों से खुद को काफी निराश बताया था।

उसे डायबटीज के साथ-साथ पेशाब की समस्या थी। मृतक के भाई अशोक चौधरी ने बताया कि परेशानी को देखते हुए मुन्ना चौधरी को इलाज के लिए 15 दिन पहले मेडिकल कॉलेज में। भर्ती कराया गया था। तब से ही यहां उसका लगातार इलाज चल रहा था।

उन्होंने बताया कि उनके भाई का इलाज मेडिकल कॉलेज के चार नंबर बिल्डिंग के पहले तल पर चल रहा था। रविवार की देर शाम को वह मौका पाकर अपने बेड से उठकर कहीं चले गए। काफी देर तक उसे नहीं देखने के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज में उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई। इस दौरान कई गार्डों से भी जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

बाद में एकाएक चार नंबर बिल्डिंग में गार्डों की हलचल देख उन्हें शक हुआ और वह भी उसके पीछे-पीछे चल दिए। तब पता चला कि बिल्डिंग चार के ही पांचवें तल पर एक शव गमछी से पाइप में लटका हुआ है। जब स्थल पर पहुंचे तो देखा कि उनके भाई का ही शव पाइप से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article