NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद सदर अस्पताल के 5 नंबर वार्ड में शॉर्ट सर्किट से पंखे आग लग गई। जिसके बाद मरीज तथा स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गई। आग लगने के बाद वार्ड नंबर 5 में काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। जिसके बाद इस मामले की सूचना आउटसोर्सिंग संचालक को दी। जिसके बाद अगलगी की सूचना मिलते ही आउटसोर्सिंग के क्या कर्मी वहां पहुंचे और आग पर किसी तरह काबू पाया गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया है।
सदर अस्पताल में आज अचानक उस वक़्त अफरातफरी मच गयी जब वार्ड नंबर 5 में लगा एक पंखा धू-धू कर जलने लगा।पंखे में लगी आग को देख मरीजों के बीच कोहराम मच गया।आग लगने की सूचना जैसे ही अन्य कर्मियों को लगी ,अपने स्तर से किसी तरह दीवार पर लगे पंखे को वहां से हटाया और फिर तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।यह तो गनीमत रहा कि शार्ट-सर्किट से लगी इस आग पर तुरंत काबू पा लिया गया अन्यथा आग फैल जाने पर उस पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो जाता और जान-माल की भारी क्षति भी हो सकती थी।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट