रजत कुमार
पटनाः एनएमसीएच से इस माह की शुरुआत में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती मरीज के गायब होने को लेकर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने अपने ही सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने मामले में नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर मरीज को ढूंढने की मांग की है। गुम हुए मरीज को कैंसर से भी पीड़ित बताया गया है।
चिराग ने पत्र की कॉपी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, डीजीपी, पटना और शेखपुरा के डीएम को भी दी है। चिराग के अनुसार, जमुई के शेखपुरा निवासी रंजीत कुमार, पुत्र स्व. नंदकिशोर प्रसाद कैंसर से पीड़ित है। पिछले छह माह से उसका इलाज मुंबई में चल रहा था। वह 25 जून को महावीर कैंसर संस्थान में चेकअप के लिए गया, यहां उसकी कोरोना जांच पॉजिटिव आई। उसके बाद रंजीत को शेखपुरा आइसोलेशन सेंटर में रखा गया। बाद में उसे शेखपुरा आइसोलेशन सेंटर से पटना एनएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया और 3 जुलाई को एनएमसीएच में इनको भर्ती करवाया गया। 6 जुलाई को जब इनके परिवार वाले अस्पताल गए तो वहां रंजीत कुमार मौजूद नहीं थे।
हॉस्पीटल के चक्कर लगा रहा परिवार
तभी से पूरा परिवार हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहा है।निराश होकर अंत में रंजीत की धर्मपत्नी अनिता ने अपने सांसद चिराग पासवान से सहायता मांगी। चिराग ने इस विषय पर एनएमसीएच के अधीक्षक और शेखपुरा के डीएम से मामले की जानकारी विस्तार से ली। उन्होंने अनिता की बात भी सबके सामने रखी है।