पूर्वी चम्पारण मोतिहारी के सुगौली आईसीडीएस कार्यालय के प्रधान सहायक के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों से तय राशि नही देने के विरुद्ध पोषाहार की राशि मे कटौती करने का एक वीडियो और ऑडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में एक सेविका के साथ उसके महिला पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी को प्रति माह एक हजार सीडीपीओ को ढाई हजार तथा प्रधान सहायक उमेश कुमार को सात सौ रुपये देने की बात कही जा रही है।
वही केंद्र संख्या 54 की सेविका बबिता देवी ने बताया कि सीडीपीओ मैडम द्वारा हमेशा ट्राॅचर किया जाता सीडीपीओ मैडम बोलती है पैसा हर महीना नही दीजिएगा तो आपका पोषाहार बंद कर देंगे और आपको चयनमुक्त कर देंगे, सेविका बबिता देवी ने सीडीपीओ पर पोषाहार की राशि को बंद करने सहित चयन मुक्त करने की भी धमकी देने का आरोप लगाया है। वही इस बाबत सीओ सह बीडीओ धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वीडियो प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।