आंगनबाड़ी सेविकाओं पर हुई लाठीचार्ज पर BJP ने उठाया सवाल तो RJD ने कहा घबराने की बात नहीं

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- विधानसभा सत्र के आज दूसरे दिन विधानसभा घेराव कर रही आंगनबाड़ी के सेविकाओं और सहायिकाओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज पर भाजपा नेताओं नेताओं ने बिहार सरकार को घूरते हुए उस पर कड़ा प्रहार किया एक ओर भाजपा नेता हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि आंगनवाड़ी सहायिकाओं पर सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज अश्वनीय कार्य है।

 

उन्होंने कहा कि बिहार के कई अच्छे कार्यो में इन आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का बड़ा योगदान रहा है और आज सरकार ने अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे इन आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के साथ गलत व्यवहार किया है ।

 

वही मौके पर मौजूद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने बिहार सरकार पर कल प्रहार करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा बनाए गए आशा के इन सेविकाओं के साथ आज सरकार ने बहुत गलत कार्य किया है बीच सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर इन महिलाओं को पुलिस ने पिता है ।

 

यह सरकार के लिए अति अशोभनिय कार्य है। वही जातीय जनगणना पर बात करते हुए तार किशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार का जातीय जनगणना के खिलाफ उनके ही लोग खड़े हैं। वही मौके पर मौजूद राजद विधायक मनोज झा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज बिहार सरकार जो फैसला लेने जा रही है वह इतिहास में लिखा जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है सरकार सबको बराबर हक देगी किसी एक के कारण किसी एक को बढ़ावा देना कहीं से भी सही नहीं है। इसलिए इंतजार कीजिए और सरकार के फैसला देखिए सभी को बराबर इंसाफ मिलेगा।

 

Share This Article