आंतिकयों द्वारा बिहारियों की हत्या से दहशत में बिहारी, कर रहे पलायन, लगाया पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, बिहार में मांग रहे सरकार से रोजगार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जगदीशपुर प्रखंड के वादे सैदपुर गांव के वीरेंद्र पासवान की 5 अक्टूबर को श्रीनगर में आतंकियों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई। इस घटना के बाद वहां रह रहे वादे सैदपुर गांव के लोग अपने गांव पलायन कर रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा भी लग रहे। श्रीनगर से लौटे आइसक्रीम विक्रेता पंकज महतो ने बताया कि पिछले 8 साल से हम लोग वहां थे। कभी कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन 15 दिन से हम लोग का रहना मुश्किल हो गया है।

बिहारियों को खोज खोज कर आतंकवादी मार रहे हैं। आखिर हम बिहारियों का क्या कसूर है। भारत-पाकिस्तान मैच रद्द किया जाए और हम लोग को बिहार सरकार बिहार में ही रोजगार दे। बता दें कि भागलपुर के वीरेंद्र श्रीनगर में रहकर पानी पुरी बेचते थे और अपने परिवार की जीविका चलाते थे। वीरेंद्र की पत्नी पुतुल देवी और पुत्र विक्रम पासवान ने बताया कि हत्या के बाद नेता तो आए लेकिन बस वादे करके चले गए। इस घटना के बाद गांव की सड़कें पूरी हो चुकी है और घरों के चूल्हे पिछले कई दिनों से नहीं जली है।

जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा ₹6 लाख दिया गया लेकिन बिहार सरकार द्वारा सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलाई जा रही है। वही बता दें कि इस घटना के बाद वहां रह रहे वादे सैदपुर गांव के लोग अपने गांव पलायन कर रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा भी लगाए।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article