जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरगांवा दुर्गावती पथ पर कुरई गांव के समीप शुक्रवार की शाम तेज आंधी के साथ हुई बारिश के बीच एक ट्रैक्टर के पलटने से उस पर सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में चांद थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी स्वर्गीय मनोहर शाह का पुत्र राकेश जायसवाल एवं चंद्रमा साह की पत्नी गीता देवी बताई जाती है वहीं घायलों में ट्रैक्टर चालक बिहारी साह का पुत्र मनोज गुप्ता एवं चंद्रमा साह का पुत्र मंटू शाह शामिल हैं. जैसे ही ट्रैक्टर पलटी बारिश के बीच वहां लोगों की भीड़ जमा हो गए आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे. ट्रैक्टर के नीचे दबे घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक मनोज गुप्ता को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बबुआ रेफर कर दिया गया वही घायल मंटू शाह का इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही चल रहा है. चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए गए राकेश जायसवाल एवं गीता देवी को चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. इस दुर्घटना की सूचना जैसे ही मृतक के गांव चौरी पहुंचा वहां से काफी संख्या में परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे मौत की खबर गांव पहुंचते हैं चौरी गांव में मातम पसर गया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।