आंधी बारिश में मायागंज अस्पताल जाने के रास्ते पर गिरा बड़ा पेड़, मरीजों को अस्पताल आने में हो रही परेशानी, निगम का रवैया सुस्त।

Patna Desk

 

भागलपुर 2 दिन पूर्व भागलपुर में आई तेज आंधी बारिश में सड़क किनारे कई पेड़ गिर गए, वहीं पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज जाने के रास्ते पर भी एक बड़ा पेड़ सड़क के बीचो बीच गिर गया था, लेकिन निगम प्रशासन का रवैया इतना सुस्त है कि अस्पताल जाने के रास्ते पर से अभी तक पेड़ को नहीं हटाया गया है जिस वजह से वहां से आने जाने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, पेड़ गिरने से मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया जिस वजह से मरीजों को पैदल चल कर अस्पताल की तरफ आना पड़ रहा है, वही 2 दिनों से इमरजेंसी सेवा वाली एंबुलेंस भी इस रास्ते से होकर नहीं जा पा रही, परेशानियों के बीच राहगीर व मरीज निगम प्रशासन को कोस रहे, लेकिन अब तक इस पेड़ को यहां से हटाने की कोई पहल शुरू नहीं की गई है।

Share This Article