आइसक्रीम में इंसान की उंगली मिलने के बाद FSSAI ने रद्द किया कंपनी का लाइसेंस…

Patna Desk

NEWSPR DESK- पुणे में आइसक्रीम में उंगली मिलने वाला मामला तूल पकड़ रहा है। अब एफएसएसएआई पश्चिमी क्षेत्र कार्यालय ने आइसक्रीम कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है। एफएसएसएआई (FSSAI) ने बताया, एफएसएसएआई के पश्चिमी क्षेत्र कार्यालय की एक टीम की तरफ से आइसक्रीम निर्माता के परिसर की जांच की गई, जिसके बाद आईसक्रीम कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। हालांकि इस मामले में अभी तक फोरेंसिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

एफएसएसएआई ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आइसक्रीम की डिलीवरी करने वाली आइसक्रीम निर्माता इंदापुर, पुणे में स्थित है और उनके पास केंद्रीय लाइसेंस भी है। आगे की जांच के लिए एफएसएसएआई टीम ने फैक्ट्री के परिसर से सैंपल भी लिए।

दरअसल मुंबई के मलाड में एक डॉक्टर ने आइसक्रीम ऑनलाइन ऑर्डर की, जब उन्होंने आइसक्रीम की पहली बाइट ली तो उन्हें खाते समय मुंह में कुछ असामान्य महसूस हुआ और जब उन्होंने ठीक से जांच की तो उन्हें उंगली जैसा मांस दिखाई दिया। इसके बाद इस घटना की जानकारी मलाड पुलिस को दी गई और मलाड पुलिस ने उंगली को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा और आइसक्रीम ब्रांड, युम्मो के प्रबंधकीय कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अब इसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article