आईआरसीटीसी की नेक पहल देखो अपना देश के तहत चम्पारण से भारत गौरव दक्षिण भारत यात्रा की पहली बार होगी शुरुआत।

Patna Desk

 

भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड की क्षेत्रीय कार्यालय पटना से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत चम्पारण से करने जा रही है भारत ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 परसेंट रियायत प्रदान कर रहा है यह ट्रेन दिनांक 22/07/2023 को बेतिया से खुलेगी जो कि सुगौली रामगढ़वा रक्सौल सीतामढ़ी दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर हाजीपुर पटना बख्तियारपुर मोकामा क्यूल झाझा जसीडीह मधुपुर जामताड़ा चितरंजन आसनसोल आद्रा एवं हीजली स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों जैसे कि तिरुपति श्री बालाजी दर्शन रामेश्वरम मदुरई कन्याकुमारी त्रिवेंद्रम का दर्शन कराते हुए 18/08/2023 को वापस लौटेगी भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में पहली बार दो श्रेणी रखी गई है जिसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी इसका शुल्क ₹19620 प्रति व्यक्ति रखा गया है और 03 एसी क्लास से यात्रा होगी इसका शुल्क ₹32075 प्रति व्यक्ति है इसके अलावे श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में यात्री विश्राम की सुविधा है साथ ही शाकाहारी भोजन सुबह दोपहर और रात का भोजन के साथ साथ सुबह प्रत्येक दिन 2 बोतल पानी भी दिया जाएगा।ट्रेन में सुरक्षा गार्ड सफाई कर्मी व डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे उक्त बातों की जानकारी राजेश कुमार संयुक्त महाप्रबंधक आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय पटना ने मोतिहारी में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को दी है।

Share This Article