आईएमए की ओर से मंडल कारा में लगाया गया निशुल्क जांच शिविर।

Patna Desk

 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को मंडल कारा सासाराम में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ.सचिन कुमार सिंह ने की। वहीं सचिव डॉ.अमित कुमार एवं डॉ.अभिषेक बहादुर के नेतृत्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जॉंच को सफल बनाया गया। इस दौरान मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया। बता दें कि इस शिविर में मंडल कारा के प्रभारी चिकित्सक डॉ.मेराज एवं जेलर संजीव कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।विशेष रूप से सिविल सर्जन डॉ.के.एन तिवारी की गरिमामय उपस्थिति से जेल प्रशासन चुस्त दुरुस्त दिखाई दिया। आई एम ए अध्यक्ष डॉक्टर सचिन कुमार ने बताया कि क़ैदियों को भी मानव सम्मत चिकित्सा सुविधा का अधिकार है एवं आईएमए की दृष्टि में पुलिस एवं अपराधी समान है। जेल प्रशासन की निगरानी में क़ैदियों को कारा परिसर के अंदर उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई। वहीं डॉ अमित ने बताया कि लगभग 70 क़ैदियों को स्वास्थ्य शिविर का प्रत्यक्ष लाभ मिला। जबकि अनेकों क़ैदियों को विशेष चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल में रेफर भी किया गया है। शिविर के दौरान चिकित्सकों के सहयोगी के रूप में योगेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, अमन कुमार एवं रोहित कुमार प्रमुख रहे।

Share This Article