आईसीडीएस चैनपुर ने डोर टू डोर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

Patna Desk

 

कैमूर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में पूरे कैमूर जिले में स्वीप अंतर्गत लगातार कैमूर जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर परिषद क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों हर घर दस्तक अभियान, दीवार लेखन, बैलून रैली, पंचायतों/गांवों में रैली, शपथ, मेहंदी कार्यक्रम, गोद भराई कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता, पंचायत स्तर पर रंगोली कार्यक्रम, दीपोत्सव कार्यक्रम, कैंडल मार्च, हस्ताक्षर अभियान, नए मतदाताओं के साथ विशेष चौपाल, प्रभात फेरी, स्कूली बच्चों के साथ साइकिल रैली एवं गीत संगीत कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को 1 जून 2024 को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु जागरुक एवं प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसी कड़ी में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आईसीडीएस एलएस चैनपुर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान आईसीडीएस चैनपुर में डोर टू डोर मतदाता जनता कार्यक्रम चला कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

Share This Article