आई फ्लू के बढ़ते प्रकोप से स्वास्थ्य विभाग हुआ चौकस।

Patna Desk

 

रोहतास जिले में दिन प्रतिदिन आई फ्लू के बढ़ते प्रकोप से जिला स्वास्थ्य विभाग अब पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बीते कई दिनों से सदर अस्पताल के ओपीडी में नेत्र चिकित्सक कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है तथा आई फ्लू से पीड़ित सैकड़ों की संख्या में आ रहे मरीजों को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर इलाज के साथ दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस संदर्भ में रोहतास जिला सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर अस्पताल सासाराम में इन दिनों अधिकांश आई फ्लू के मरीज पहुंच रहे हैं। जिसको देखते हुए ईएनटी विभाग पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार से मिले गाइडलाइन के अनुसार आई फ्लू से पीड़ित लोगों का बेहतर ख्याल रखा जा रहा है तथा सदर अस्पताल सासाराम में पर्याप्त मात्रा में दवाएं भी उपलब्ध है। जो चिकित्सकों द्वारा आई फ्लू के पीड़ितों को जरूरत के अनुसार दी जा रही है। सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने बताया कि लोगों को आई फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है। आई फ्लू से पीड़ित व्यक्तियों को 5 से 6 दिन तक परेशानी रहती है। इसलिए चिकित्सक के परामर्श से दवाओं का सेवन अवश्य करें। साथ हीं आई फ्लू से बचाव को लेकर विभागीय चिकित्सक तथा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा लोगों को लगातार टिप्स भी दिया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके।

Share This Article