NEWSPR डेस्क। मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी बंगाली टोला मैं बीते रविवार देर शाम हुई बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक घर में भीषण आग लग गई। जिसमें घर में रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि घटना के समय घर के मालिक अपने परिवार के साथ जमुई के चकाई में अपने एक रिश्तेदार के घर पूजा में शामिल होने गए थे।
वहीं में घर में रखा लगभग 5 लाख का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। इधर घर में आग लगा देख स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। वहीं सूचना पर पहुंची दमकल की दो छोटी गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा कि रिफ्यूजी कॉलोनी बंगाली टोला निवासी बबलू शर्मा और उसका भाई डब्लू शर्मा एक ही घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को दोनों भाई अपने परिवार के साथ जमुई जिले के चकाई में अपनी बहन लाल रेखा शर्मा के घर पूजा में शामिल होने गए थे। जिसके कारण घर बंद पड़ा था। वहीं बीते रविवार की देर शाम हुई झमाझम बारिश के बीच ठनका सीधे उनके घर के छत पर से होते हुए अंदर रखे फ्रिज पर गिरा।
जिसके बाद पूरे घर में आग लग गई। इसी बीच स्थानीय लोगों ने घर में लगी को देखकर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस और अग्निशमन विभाग को दिया। साथ ही आपसी सहयोग से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। इसी बीच सूचना पर पहुंची दमकल की दो छोटी गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। घर के मालिक बबलू शर्मा और डब्ल्यू शर्मा ने बताया कि दोनों के परिवार में दो-दो बेटा और उनकी पत्नियां हैं। घर में लगी आग से लगभग 5 लाख का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट