आखिर क्यों सुरक्षा की गुहार लगा रहा है दारोगा और उसका परिवार

PR Desk
By PR Desk

गोगरी (खगड़िया) सुशासन का दावा करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में वीआईपी और आम जनों की सुरक्षा करने वाला एक दरोगा लाचार और बेबस है खुद अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बिहार के वरीय पुलिस अधिकारियों एवं जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।

राजीव कुमार
खगड़िया। पीसीसी रोड को तोड़कर वहां निजी मकान बनाने का जब दारोगा ने विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करने से जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। मामले में दारोगा ने गोगरी थाना एवं अनुमंडल पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी गई परंतु कोई निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की गई।

दरोगा की पत्नी रीना देवी ने कहा है कि आम जनों के लिए बना पीसीसी पक्की गली को जबरदस्ती तोर पर अपना निजी मकान बनाने का जब विरोध किया तो लोग गाली गलौज और मारपीट पर उतर आए। इस घटना को लेकर गोगरी थाना एवं अनुमंडल पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी गई परंतु कोई निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की गई। जबकि उनका दावा है कि कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार कई वार्ड पार्षद एवं ग्रामीणों के द्वारा भी मेरे पक्ष को सही बताया गया, बावजूद इसके बाद पार्षद 17 की फूलन देवी पुत्र रूपेश कुमार पासवान, मुकेश कुमारपासवान, उमेश कुमार पासवान, रमेश कुमार पासवान देवर लक्ष्मण पासवान भतीजा फंटूश कुमार पासवान ने पीसीसी पक्की गली तोड़कर गली का अतिक्रमण कर अपना निजी मकान बिना नक्शा पास कराए निर्माण कर रहे हैं। आम रास्ता गली बहुत छोटा पर गया है। इस बाबत जब हमने मना किया तो यह लोग मेरे घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट गाली-गलौज की इस संबंध में गोगरी थाना में मामला भी दर्ज कराया गया।

रीना देवी ने कहा कि रूपेश कुमार पासवान एवं फंटूश कुमार पासवान सहित सभी लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं। इन लोगों के द्वारा किसी को गाली गलौज मारपीट रंगदारी और अवैध हथियार से फायरिंग करना तो आम बात है । कई तो आपराधिक मामले में जेल भी जा चुके हैं और कई लोगों पर मामला चल भी रहा है।

दरोगा की पत्नी ने इंसाफ के लिए मुख्यमंत्री बिहार , पुलिस महानिदेशक पटना , पुलिस महा निरीक्षक बेगूसराय, पुलिस अधीक्षक खगड़िया ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोगरी , जिला पदाधिकारी खगड़िया, अंचलाधिकारी गोगरी , कार्यपालक पदाधिकारी गोगरी, थानाध्यक्ष गोगरी एवं महिला आयोग बिहार को पत्र भेजकर कहा है कि यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो पूरे परिवार के साथ जिला पदाधिकारी खगड़िया कार्यालय के सामने आत्मदाह करने को मजबूर हो जाऊंगी । रीना देवी के पति सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सचिवालय थाना पटना में पदस्थापित है । पटना के भी आई पी सुरक्षा सुरक्षा ड्यूटी निभा रहे हैं । वहीं रूपेश कुमार ने कहा कि सारा आरोप बेबुनियाद है ी

Share This Article