आखिर नीट मामले की सीबीआई जांच पर क्या बोल गई सुप्रीम कोर्ट, काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार….

Patna Desk

NEWSPR DESK- नीट परीक्षा मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता से कहा कि आज ही सुप्रीम कोर्ट के जांच के आदेश दे सकते है क्या?? नही न. बता दें कि यह याचिका नीट परीक्षा के दौरान पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर की गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने आज की सुनवाई में यह भी स्‍पष्‍ट किया कि हमने ग्रेस मार्किंग पाए 1563 छात्रों के दोबारा परीक्षा का कोई आदेश नहीं दिया है. यह परीक्षा NTA ने रद्द किया है और उसी ने दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. याचिकाकर्ता ने पेपर लीक मामले में दर्ज एफआइआर का हवाला दिया, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को की जाएगी. पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने की.

Share This Article