आगामी गणेश पूजा , चेहल्लुम , विश्कर्मा पूजा समेत अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण तरिके से खत्म कराने को लेकर DSP ने जारी किये निर्देश।

Patna Desk

 

आगामी गणेश पूजा , चेहल्लुम , विश्कर्मा पूजा समेत अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने के लिए सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बुधवार को कार्यालय परिसर में बिहारशरीफ अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि सजग रहकर ड्यूटी करें फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी और जेल से छूटे आरोपियों पर स्थानीय स्तर पर नजर रखें।

उन्होंने बताया कि पर्व त्योहार के मौके पर व्यस्तम इलाका के साथ साथ गलियों में बाइक पेट्रोलिंग या पैदल गश्ती पर विशेष ध्यान दें। पुलिस की सक्रियता नहीं रहने के कारण इन इलाकों में ज्यादातर घटनाएं घट रही हैं ।

बैठक में बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि कुमार, दीपनगर एसके जायसवाल, रहुई नंदन कुमार सिंह, सरमेरा विवेक राज आदि मौजूद थे।

Share This Article