NEWSPR डेस्क। मुंगेर पुलिस नक्सली बंदी को लेकर अलर्ट हो गई है। जिसके लिए पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन चला रही है। बता दें कि यह ऑपरेशन एसएसपी कुणाल कुमार, एसटीएफ DSP सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में चलाया जा रहा। इसमें संयुक्त रूप से जिला बल, एसटीएफ, करेली, चीता बल, एसएसबी भी शामिल हैं। यह अभियान मुंगेर के नक्सली प्रभावित थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा।
दरअसल कुछ वक्त पहले ही भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमिटी और पूर्वी रीजनल ब्यूरो सदस्य कंचन की गिरफ्तारी 22 मार्च को असम से हुई थी। नक्सलियों के थिंक टैंक माने जाने वाले कंचन की गिरफ्तारी से नक्सल मूवमेंट को काफी बड़ा झटका लगा है। जिसे लेकर नक्सलियों ने आगमी 5 अप्रैल को बिहार, झारखंड, बंगाल और असम में बंद की घोषणा की है। इसे लेकर ही मुंगेर पुलिस अलर्ट पर है सभी टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। ताकि नक्सली कोई भी कांड न करें।