आगामी नगर पालिका चुनाव के लेकर मद्य निशेष कानून को सख्ती से लागू करने का दिया निर्देश।।

Patna Desk

 

 

NewsPRlive कैमूर एसपी राकेश कुमार ने अपने कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में जिला के सभी पुलिस उपाधीक्षक सहित अंचल पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष भाग लिये। गोष्ठी में विगत माह नवंबर में प्रतिवेदित कांडों के कारणों एवं अनुसंधान के प्रगति की समीक्षा की गयी। गोष्ठी में बताया गया कि माह नवंबर में कुल 357 कांड प्रतिवेदित हुए थे जबकि 371 लंबित कांडों का निष्पादन हुआ है।

इस महीने अधिक से अधिक कांडों के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में आगामी नगर पालिका चुनाव के लेकर मद्य निशेष कानून को सख्ती से लागू करने हेतू समय एवं स्थान बदल बदलकर सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। साथ्ज्ञ ही यातयात नियमों का अनुपालन करायेंगे। बैठक में लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी विशेष अभियान चलाकर करने का निर्देश दिया गया।

अपराधियों के निगरानी रखने हेतू संबंधित थानाध्यक्ष डोसियर एवं निगरानी कार्यवाही का प्रस्ताव उचित माध्यम से समर्पित करेंगे। भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन हेतू संबंधित थानाध्यक्ष अपने अपने अंचलाधिकारी के साथ प्रत्येक शनिवार को बैठक कर अधिक से अधिक मामलों का निष्पाादन नियमानुसार करने का निर्देश दिया गया। थानों में आचरण पासपोर्ट सत्यापन हेतू लंबित प्रतिवेदनों को अविलंब सत्यापन करने व वरीय स्तर से प्राप्त परिवादों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है।

Share This Article