भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में विषहरी पूजा एक खास महत्व रखना है क्योंकि बिसहरि पूजा अंग जनपद की एक लोक गाथा पर आधारित त्यौहार है इस त्यौहार को लेकर अभी से पूरे शहर में माहौल बनना शुरू हो गया है, प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजार में जुट गए हैं जिसको लेकर आज भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक रखी गई जिसमें सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं कई विभागों के लोग शामिल थे, वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों के थानेदारों से बिशहरि पूजा को शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने की बात कही, उन्होंने कहा इसके लिए शहर के हर क्षेत्र में बार-बार फ्लैग मार्च निकाला जाए और आसपास के जितने भी अपराधी किस्म के लोग हैं उन्हें भी चिन्हित किया जाए साथ ही लोगों को भाईचारे व सौहार्द्र के साथ यह त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित किया जाए ,वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि उपद्रवियों द्वारा इस त्यौहार में किसी तरह की खलल डालने की कोई कोशिश करते हैं तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।