आगामी 22 मार्च को जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा बिहार दिवस।

Patna Desk

 

 

बिहार दिवस की तैयारी को लेकर जिले के डीआरडीए सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने बताया कि आगामी 22 मार्च को जिले में बिहार दिवस बड़े हीं धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के शुरुआत में रेलवे स्टेडियम से सुबह 7 बजे से प्रभातफेरी निकाली जाएगी जो कचहरी मोड़ होते हुए न्यू स्टेडियम तक जाएगी। इसके बाद स्टेडियम में तरह-तरह के खेल प्रतियोगिता आयोजित होंगे तथा प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। बिहार दिवस के अवसर विभिन्न कार्यक्रम आदि के आयोजन पर विचार-विमर्श करते हुए डीएम ने कहा कि उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में जिले के सभी पदाधिकारी निश्चित रुप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगें। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहले स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा। जिसके बाद अन्य बाहरी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ हीं सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार दिवस के अक्सर पर जिला मुख्यालय के अतिरिक्त अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कार्यालयों पर भी खेल-कूद, प्रभात फेरी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करेंगे तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी विभागीय निर्देश के आलोक में नजदीकी दर्शनीय स्थल, ऐतिहासिक स्थल एवं धार्मिक स्थलों पर विद्यालय के छात्रों का परिभ्रमण करवाना सुनिश्चित करेंगें। इस दौरान डीएम ने बिहार दिवस को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से जीविका के डीपीएम एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को फजलगंज स्टेडियम परिसर में प्रसिद्ध व्यंजनों से संबंधित व्यंजन मेला व स्टाल लगाने का भी निर्देश जारी किया। जबकि नगर आयुक्त सासाराम को निर्देश दिया गया कि बिहार दिवस के अवसर पर शहर के साथ-साथ कार्यक्रम स्थलों की साफ-सफाई ससमय करवाना सुनिश्चित करेंगें।

मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, एएसपी नवजोत सिम्मी, अपर समाहर्ता चंद्र शेखर सिंह, सदर एसडीओ मनोज कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जिले के अन्य सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article