आगामी 25 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुंगेर में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का करेंगे शिलान्यास।

Patna Desk

मुंगेर में आगामी 25 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुंगेर में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर जहां मुख्य कार्यक्रम स्थल मंगरा पोखर संदलपुर बाग में मंच बनाया जा रहा है . मेडिकल कॉलेज को ले लोगों में खुशी का माहौल।

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री 25 नवंबर को जमालपुर प्रखंड के बांक पंचायत के मंगरा पोखर संदलपुर बाग में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने की संभावना है , वहीं दूसरी कार्यक्रम स्थल से ही मुंगेर सदर अस्पताल में 100 बेड का आधुनिक प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल एवं 32 बेड का शिशु रोग का आधुनिक प्री फैब्रिकेटेड पिकू वार्ड का उद्घाटन करेंगे. मुख्य कार्यक्रम स्थल मंगरा पोखर में मंच और हेलीपैड बनाया जा रहा है. . कार्यक्रम में मात्र दो दिन शेष बचा हुआ है. जिसे लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. बताया जाता है कि पटना से सीएम व डिप्टी सीएम हेलीकॉप्टर से मुंगेर आयेंगे.सीएम कार्यक्रम को लेकर शहर में बैनर पोस्टर की भरमार हो गयी है. चोरों ओर बैनर -पोस्टर लगाया गया है. अधिकांश बैनर पोस्टर में सीएम, डिप्टी सीएम एवं स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की तस्वीर लगी है.मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की मांग जिलेवासी वर्षों से कर रहे थे. इसे लेकर विभिन्न राजनीतिक, गैर राजनीतिक संगठनों की ओर से आंदोलन भी किया जाता रहा है. मार्च 2022 में विधानसभा सत्र के दौरान मुंगेर में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी गयी. इसके लिए राशि का भी आवंटन किया गया. इसकी निविदा भी नवंबर 2023 में प्रकाशित कर दी गयी. अब 25 नवंबर को सीएम व डिप्टी सीएम मुंगेर में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. इसी के साथ मुंगेर जिला वासियों को बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हो जायेगी.

Share This Article