आग की चपेट में आए कई झोपड़ी, लाखों का नुकसान, घरों में रहने वाले लोग हुए बेघर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के खंजरपुर स्थित सुर्खिकल झोपड़पट्टी में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपट इतनी तेज थी कि झोपड़पट्टी के लगभग 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।

घटना में पांच घर पूरी तरह जल गए हैं। जिस कारण सभी परिवार बेघर हो गए हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में रखा खाद्यान्न, बिस्तर, कपड़े, बर्तन एवं नगद रुपए थे, आग इतनी तेज थी कि समहलने का मौका नहीं मिला और सब कुछ जल कर राख हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे एवं पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस दिया और आर्थिक सहयोग के साथ तत्काल मजदूर लगा कर सभी के घरों को व्यवस्थित कराया।

उन्होंने पीड़ित परिवारों को राशन के साथ जरूरत के सामान बर्तन, कपड़े इत्यादि भी मुहैया कराया जिससे तत्काल उन लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े। विजय कुमार यादव ने बताया कि यह घटना काफी दुखद है और मैं प्रशासन से पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा। जिससे वे लोग फिर से अपनी नई शुरुआत कर सके। पीड़ित परिवारों की परेशानियों को देखते हुए बिजय कुमार यादव ने अपनी तरफ से इस हादसे में जले पांचो घरों का फिर से निर्माण एवं पुनः स्थापित कराने की बात कही।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article