आग के चपेट में एक बच्चे की मौत,पांच घर जलने पर जिला परिषद सदस्य ने दिया उपयोग का सामान 

Patna Desk

 

NEWSPR DESK भागलपुर : सुलतानगंज प्रखण्ड के पनसल्ला गाँव में पांच दिन पुर्व बिजली के चिंगारी से आग लगने पर पांच घर जलकर राख और एक बच्चे की मौत हो गई थी, और आग लगी घर में शादी समारोह होने पर बारात भी नहीं जा पाया था, इस घटना कि जानकारी जिला परिषद सदस्य सह बांका लोकसभा के प्रत्याशी अरुण दास को मिलने पर अनन फानन में कलकत्ता से चलकर पनसल्ला गाँव पहुंचकर पिडित परिवारों से मुलाकात करते घटना के बारे में जानकारी लेते हुए घरेलू सामान देकर सहायता किए और सरकारी के द्वारा दिए जानेवाले सहायता राशि के लिए अंचलाअधिकारी से बातचीत कर दिलाने की बात कही और पिडित परिवारों ने बताया कि बच्चे की मौत होने पर सरकारी सहायता नहीं मिल पाया है और कहा कि गाँव में पानी की समस्या होने पर आग लगी की घटना हुई है, कि बात कही| इस दौरान पिडित परिवार मौजूद थे|

Share This Article