आग से तीन दर्जन घर जलकर खाक, तीन की मौ*त

Patna Desk

 

 

भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के बिच पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी क्षेत्र के कुंडवा चैनपुर,थाना क्षेत्र अंतर्गत जटवलिया पंचायत के गोरगांवा गांव में गुरुवार को करीब 12 बजे दिन में भयंकर आग लग गई। इस घटना में एक ही परिवार के तीन बच्चो की झुलसने से मौत हो गई। तीनो मृतक शंभु राम के पुत्र विशाल कुमार (6), छोटू कुमार (4), बिट्टू कुमार (2) है। परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है। आग लगने का कारण अबतक स्पष्ट नही हो पाया है। बता दे की तेज हवा के कारण आग इस कदर फैली की देखते ही देखते 40 से अधिक घर को आगोश में ले लिया। घटना के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकड़ पुलिस पहुंची फायर बिग्रेड की पांच गाड़ी आग को काबू किया। सैकड़ों ग्रामीण आग बुझाने में पसीना बहाए तब जाकर आग पर काबू पाया गया। मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ढाका सीओ, डीएसपी अशोक कुमार मौजूद थे।लाखो की संपति का हुआ है नुकसान।

इस अगलगी की घटना में चालीस से अधिक घर जल गया। जबकि डेढ़ दर्जन मवेशी की भी झुलसने से मौत हो गई। जटवलीया पंचायत के सरपंच एकरामुल हक ने बताया की दो बाइक, साइकिल, सहित लाखो के कपड़े और अनाज जल गया। सभी पीड़ित परिवार किसानी करके अपना भरण पोषण करते है। इधर घटना स्थल पर पहुंची सिकरहना एसडीओ निशा कुमारी ने बताया की मृतक के परिजन को मुआवजा दी जाएगी। साथ ही जिनके घर जले है उन्हे हर संभव मदद की जाएगी।

Share This Article