आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधान पोस्ट ऑफिस में तिरंगा की बिक्री हुई शुरू।

Patna Desk

 

देश का स्वतंत्रता दिवस आने में कुछ ही दिन बाकी हैं और साल 2022 के तर्ज पर इस साल भी केंद्र सरकार हर घर तिरंगा अभियान को चला रही है। ताकि देश के कोने तक राष्ट्रिय धवज पहुंच सकें,क्योंकि डाकघर ही एकमात्र नेटवर्क है जो देश के गाँव गाँव तक अपनी पहुँच रखता है । ये सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार की ओर से भारतीय डाक विभाग को काम सौंपा गया है। पिछले साल भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की और डाक विभाग- डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया।

उक्त बातों की जानकारी नालंदा के डाक अधीक्षक महेश राज ने प्रेस बार्ता मे दी। इस अभियान से लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना और भारत की यात्रा के लिए गर्व की भावना पैदा करने के लिए सरकार ने पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी। यह अभियान 2022 में काफी सफल रहा, जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और छह करोड़ लोगों ने हर घर तिरंगा (एचजीटी) वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की थी।

Share This Article