नंदन कुमार निराला
जमुई। सिमुलतला थाना क्षेत्र के कनौदी पंचायत अंतर्गत केन्दुहार गांव में सोमवार को सडक निर्माण से जुडी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव उर्फ फुटल कपार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने कहा आज हमारे देश को आजाद हुए पूरे 73 वर्ष बीत गए हैं लेकिन आज तक हमारे गांव को अदत एक नवीन सड़क नसीब नहीं हुई। आज भी हम ग्रामवासी पगडंडी के सहारे गांव में आने जाने के कार्य को अंजाम देते हैं।आज भी हम ग्रामवासी पगडंडी के सहारे गांव में आने – जाने के कार्य को अंजाम देते हैं। चुनाव के समय नेताजी आते हैं , वादा करते हैं, वोट लेकर जाते हैं, परंतु जीतकर वापस कभी गांव में देखने तक नहीं आते हैं।
चुनाव बहिष्कार की तैयारी
ग्रामीणों ने जोर देकर कहा हम ग्रामीणों ने यह दृढसंकल्प लिया है कि चुनाव के दौरान जब नेताजी गांव आएंगे तो उन्हें स्पष्ट अवगत कराया जाएगा कि गांव में सड़क नहीं तो वोट नहीं। गांव की वास्तविकता से हम सभी ग्रामीणोे नेता जी को रूबरू करवायेंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव उर्फ फुटल कपार ने कहा ग्रामीणों की समस्या को लेकर यदि मुझे सड़क पर भी उतरना पड़ा तो मैं सड़क पर उतर कर आंदोलन करूंगा। यादव ने जिला प्रशासन से प्रदर्शन के दौरान आग्रह किया गांव की सबसे मूल समस्या सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराकर केंदुहार के ग्रामीणों के वर्षों कि मांग को धरातली स्वरूप दें। प्रदर्शन के दौरान गणेश गुप्ता, संजय राम, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र पंडित, संजू पंडित, भोला पंडित, नारायण पंडित, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, नपनंडित, सोहन पंडित, सुभाष पंडित, चंदन पंडित, गुड़िया देवी, चानो देवी, गीता देवी, देवंती देवी, सीता देवी के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।