भागलपुर : भारत को आजाद हुए 75 वर्ष बीत गए लेकिन एक ऐसा भी गांव है जिसके सड़क अभी तक नहीं बन पाए हैं।जी हां ये कहानी कहलगांव शिवनारायणपुर कि है जहां अभी भी दो परिवार के बीच विवाद के चलते सरकारी सड़क नहीं बन पाए हैं।जबकि वहां पर नकशे में सरकारी सड़क दिखाए जा रहे हैं चाहे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना हो या फिर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हो किसी योजना की नजर इस सड़क पर इसलिए नहीं पढ़ रही क्योंकि दो परिवारों में जमीन को लेकर आपसी रंजिश चल रही है।
वही इसको लेकर आज कहलगांव शिवनारायणपुर जैतीपुर रामपुर की सिंह बेटी जिलाधिकारी से मिलने पहुंची और उन्होंने एक आवेदन दिया जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि सड़क एवं नल का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए क्योंकि जहां गंदगी फैली रहती है लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सड़क होते हुए यह सड़क का रास्ता नहीं मिल पा रहा नहीं सड़के बना रही है इस पर संज्ञान ले और कृपया सड़क बनवाए जिससे आम जनों को इससे सुविधा हो।