NEWSPR DESK- कैमूर। 26 नवंबर को कैमूर जिले में नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में कार्यालय भभुआ में पुलिस अधिकारियों ने नशा मुक्ति दिवस पर आजीवन शराब नहीं पीने का शपथ लिया।
26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार कैमूर भभुआ द्वारा पुलिस कार्यालय भभुआ में संविधान के प्रस्तावना को पढ़कर सुनाया गया और इसकी महत्व को बताते हुए संविधान की रक्षा हेतू सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को शपथ दिलायी गयी।
साथ ही नशामुक्ति दिवस के अवसर पर आजीवन शराब का सेवन नहीं करने एवं शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होने का भी शपथ दिलाया गया। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य को सबसे बड़ा धन माना गया है ह्रदय की पवित्रता तथा विचारों के शुद्धता के लिए नशामुक्ति बेहद जरूरी है।