NEWSPR डेस्क। आज भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार अजीत डोभाल का जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने उन्हें बधाई और शुभकमनाएं दी है। इसके साथ ही उनकी दीर्घायु की कामना की है।
बता दें कि अजीत डोभाल का जन्म 20 जनवरी 1945 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ। उनके पिता का नाम गुणानंद डोभाल है, जो खुद भी सेना में बड़े अधिकारी थे। उनकी शुरुआती शिक्षा अजमेर के मिलिट्री स्कूल में हुई। साल 1967 में उन्होंने आगरा यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में फर्स्ट पॉजिशन के साथ डिग्री ली। इसके बाद वो आईपीएस बनने की तैयारी में लग गए और साल 1968 में केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी बने। फिर 1972 में खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी में शामिल हो गए।
इन्हें देशभर में भारत के जेम्स बॉन्ड के नाम से भी मशहूर हैं, क्योंकि उन्होंने अपना जीवन देश के लिए ही बिताया है। पाकिस्तान में सात साल तक हिंदु बनकर रहे। उन्होंने भनक भी नहीं लगने दी कि वह पाकिस्तान में जासूस हैं। देश के प्रति उनका काफी योगदान रहा है।