PATNA: अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर की भूमि पूजन से पटना के लोग भी काफी खुश और उत्साहित हैं. पटना में भी इस उत्साह को लोगों के साथ मनाने के लिए बीजेपी विधायक नितिन नवीन पटना के कदम कुआं इलाके में स्थानीय लोगों और दुकानदारों के बीच मिट्टी के दीये और केसरिया ध्वज का वितरण किया।
इस दौरान बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि आज पुरे भारत देश का सपना सच होने जा रहा है. मोदी सरकार ने अपना वादा पूरा किया। आज का दिन हमारे लिए साथ ही पुरे देश इ लिए गर्व और उत्साह का दिन है। आज इस शुभ कार्यक्रम में पूरे देशवासी हिस्सा लें और हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाएं।
बता दें अयोध्या में भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए देश-विदेश के विभिन्न मंदिरों की मिट्टी. समुद्र एवं नदियों के जल के साथ ही कई अन्य सामग्री भेजी गई है. इस क्रम में मोक्ष नगरी गया के अंतः सलीला फल्गु नदी के पानी और बालू के साथ ही सवा किलोग्राम चांदी की ईंट भी भेजी गई है और मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में यहां के विभिन्न मंदिर प्रबंधन एवं सनातन धर्मावलंबियों द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर खुशियां मनाई जा रही है